कितनी आग लगा रखी है सोशल मीडिया पर हिंदी के विरुद्ध. आज पहली बार हिंदी की पैरवी करने का दिल करता है. इतनी खूबसूरत भाषा जिसे विदेशी भी सीख जाते हैं और दिल से पसंद करते है, अपने ही देश में नफ़रत और हीनभावना की शिकार हो रही है. बच्चे अंग्रेज़ी फर्राटेदार बोलते हैं. हिंदी बोलना गन्दा माना जाता है और बच्चे हिंदी की ट्यूशन लेते हैं क्योंकि स्वाभाविक तौर पर हिंदी उन्हें मुश्किल जान पड़ती है.
सबसे अधिक विरोध दक्षिण भारतीय कर रहे हैं. यह देखिए. और उसमे भी तमिल भाषी.
என். சொக்கன் @nchokkan
5 hours ago
सबसे अधिक विरोध दक्षिण भारतीय कर रहे हैं. यह देखिए. और उसमे भी तमिल भाषी.
என். சொக்கன்
Hindi is yet another Foreign language for me.That's all.It deserves as much respect as Kannada,Telugu,French etc. #StopHindiImperialism