Quick Hi!

Thank you my quirky reader. It does not matter who you are and where you from but my words sure are from the heart. You may follow, read at leisure and leave a comment. You may share the good word if you like a quickie note or even if you do not I am okay with you peeping here once in way ..there will always be something for you at Fortified Quickies from writingdoll. Some words may sting or bite but some may soothe your soul.
Quirky reading !!!
Cheers!
Mridual

Be warned against plagiarism. I take it seriously. (Do not cut, copy, paste any original content)

Monday, January 16, 2012

बहन जी, ढक के रखियेगा!!!


बहन जी, ढक के रखियेगा. ढक कर रखना जरूरी भी है.
आंध्र प्रदेश के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि ढक कर रखेंगे तो बलात्कार कम होगा,
इलेक्शन कमिश्नर ने कहा की ढक कर नहीं रखा तो आचार (सहिंता) कम होगा.
खैर पुलिस कमिश्नर की बात पर तो विवाद हो गया पर बहन जी की हाथियों की फ़ौज को लबादों से ढक दिया गया.  कड़ाके की सर्दी में माया के हाथियों को गर्मी का अहसास खूब भाया होगा.

बहन जी का मायाजाल इतना बुरी तरह फैला हुआ है कि ढक ढक कर थक गए होंगे ढकने वाले. और कोई यह बताये कि ढकने वाले कपडे किस मिल से आये और उस का पैसा किसने दिया? इलेक्शन कमिश्नर ने?

भाई साहिब आप की समझ पर आश्चर्य होता है. बहन जी को मुफ्त में इतना भाव दे दिया. BSP के हाथियों को तो ढक दिया कांग्रेस के हाथों का क्या करेंगे. क्या सब को दस्ताने पहनवआएंगे? कसम से ताजुब्ब होता है कि देश किन लोगों के भरोसे छोड़ रखा है.

अच्छा एक बात और. कुछ लोग पूछ रहें हैं कि इस बार २६ जनवरी को बहादुर बच्चों को हाथी पे नहीं बिठायंगे क्या? अचार संहिता का हनन हो जायेगा अगर हाथी राजपथ पर चल दिया. क्योंकि हाथी सिर्फ मायावती का साथी बन के रह गया है.

एक गाना गुनगुनाने का मन कर रहा है. " नज़रों से कह दो आज कल ढकने का मौसम आ गया"

  • Ritu Dadhwal Hath mein dastane aur paimane !!! Lekin Kamal ka kya karen ge? Suna hai chote size ke shower cap jaise kisi product ka bahut bada order place hua hai.LLLLLOOOOLLLL!!!!!!
    19 hours ago ·  ·  1

  • मृदुल प्रभा Has the order been placed already? I am going to start a Shower Cap making company. Actually I can start a company to make covers for all the election symbols. LOL>>>>ho ho ho ho...ho ho ho election bada sataye!!


No comments:

Post a Comment